प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, बुधवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चार नए मामले अल्मोड़ा में, चंपावत और हरिद्वार में एक, देहरादून में सात, नैनीताल और पिथौरागढ़ में दो व ऊधमसिंह नगर जिले में नौ मामले सामने आए हैं। वहीं, अब प्रदेश में कोविड के 142 एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 59 देहरादून की है।
हरिद्वार जनपद में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए नर्सिंग छात्रों को मैदान में उतारा जा रहा है। जनपद में घर-घर जाकर टीकाकरण करने के लिए दो-दो छात्रों की 75 टीमें बनाई जा रही हैं। 17 से अभियान शुरू किया जाएगा, जो मध्य जनवरी तक चलेगा। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खौफ के चलते जिला प्रशासन जिले को शत प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए प्रयास करने के लिए लगा हुआ है।
इसके लिए निरंतर टीकाकरण चलाने के साथ ही जिला प्रशासन विशेष अभियान का भी लक्ष्य रखकर चला रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से 17 दिसंबर से विशेष टीकाकरण अभियान फिर से चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण की खास बात यह रहेगी कि इसमें नर्सिंग छात्रों को लगाया जा रहा है। जनपद में बनाई गई टीम को प्रत्येक टीम को 12-12 सेशन करने होंगे।