आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली और पंजाब फतह कर चुकी है। अब भारत के नक्शे को देखें, तो इन दोनों राज्यों के बीच आता है हरियाणा, जहां पार्टी लगातार विस्तार के प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक सफल नहीं हो सकी। खास बात है कि यह पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गृहराज्य भी है। अब आप ने बुधवार को राज्य की पूरी इकाई को भंग करने का फैसला लिया है।
आप ने ऐलान किया है कि अप्रैल के अंत तक संगठन के नए ढांचे के साथ सामने आएगा। खबर है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने बताया है कि जनवरी 29-30 को होने वाली बैठकों के साथ नए ढांचे का काम शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बैठकों की अध्यक्षता कर सकते हैं।