प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर को राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी पहुंचे, जहां वह लोक देवता भगवान श्री देवनारायण के अवतार महोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे। भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव का यह कार्यक्रम मालासेरी डूंगरी गांव में आयोजित किया जा रहा है। भगवान श्री देवनारायण की विशेष रूप से गुर्जर समाज में बड़ी मान्यता है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मालासेरी पहुंचे। मोदी विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे (उदयपुर) पर उतरे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से मालासेरी पहुंचे।
सरकारी बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें अवतरण महोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे। वह भगवान श्री देवनारायण के 1111वें अवतरण महोत्सव पर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, धर्मसभा को संबोधित करेंगे और पौधारोपण भी करेंगे।”