
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देख लोग भड़के हुए हैं। यह तस्वीरें ट्रेन के कोच के अंदर की हैं जिनमें देखा जा सकता है कि फर्श पर कचरा ही कचरा फैला हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अवनीश शरण तस्वीर शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के अंदर खाली बोतलें, खाने के डिब्बे और प्लास्टिक की थैलियां बिखरी हुई नजर आ रही हैं।
तस्वीर में एक सफाई कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहा है जो फर्श साफ करने के लिए झाड़ू हाथ में पकड़े हुए है। अवनीश शरण ने तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना के पहले तीन शब्द ‘वी द पीपल (ऑफ इंडिया)’ यानी ‘हम, भारत के लोग’ लिखा है। कई लोगों ने एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर कूड़ा फैलाने को लेकर कड़ी निंदा की है।
तस्वीरों पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “सर, हमारे देश में लोग अपना कर्तव्य नहीं जानते, लेकिन अपना अधिकार जरूर जानते हैं। इसके बजाय लोगों को स्वच्छता के लिए स्वयं के योगदान की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “”हम बेहतर सुविधाओं और अच्छे बुनियादी ढांचे के लिए कहते रहते हैं लेकिन हमारे देश में लोग यह नहीं जानते कि इसे साफ कैसे रखा जाए और इसकी देखभाल कैसे की जाए।”