दिल्ली : केशवपुरम हादसे में स्कूटी सवार दूसरे युवक की भी मौत

दिल्ली के केशवपुरम में कंझावला जैसी हिट एंड रन की एक और घटना सामने आई है। केशवपुरम में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी पर सवार दोनों लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ चुकी है।

जानकारी के अनुसार, स्कूटी को टक्कर मारने के बाद चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और कार की बोनट में फंसे स्कूटी सवार को तीन सौ मीटर तक घसीटा। इससे बोनट में फंसे स्कूटी चालक की गुरुवार को ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे व्यक्ति सुमित खारी ने भी आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में गैर इरादतन हत्या एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि स्कूटी पर दो युवक टैंक रोड से शास्त्री नगर जा रहे थे, तभी प्रेरणा चौक पर पीछे से कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार एक युवक बोनट में फंस गया, जबकि दूसरा दूर जा गिरा। कार चालक इंद्रलोक की तरफ भागने लगा, लेकिन गश्त कर रही पीसीआर ने कार को कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे रोक लिया। पुलिस ने चालक प्रवीन नागर के अलावा देवांस पुरी और कार में बैठे तीन अन्य को पकड़ लिया था। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक कैलाश भटनागर के मुंबई में रहने वाले परिजनों को हादसे की सूचना दी थी।  घायल दूसरा युवक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उसकी भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *