धामी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। सोमवार को बजट सत्र शुरू होने के बाद धामी सरकार की कैबिनेट बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें सरकार ने विधायकों की निधि बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए करने के साथ ही सरकारी नौकरी में राज्य आंदोलनकारियों की मांग 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी दे दी है। राज्य के मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रुपये की जगह 50 लाख रुपये एक साल में दिए जाएंगे। साथ ही महिला मंगल दल को मिलने वाली राशि को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया गया है।