शिमला : खेत में गुब्बारे के साथ मिला पाकिस्तानी नोट, पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के एक गांव में गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी नोट मिलने से पुलिस व खुफिया एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। 10 रुपये का पाकिस्तानी नोट फूटे गुब्बारे के साथ खेत में पड़ा मिला। नोट बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। यह मामला जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी में सामने आया है।

यहां के टिक्करी गांव में एक खेत में गुब्बारे के साथ पाकिस्तान के दस रुपये का नोट एक मिलने से लोग दहशत में आ गए हैं। दरअसल खेत का मालिक शुक्रवार को अपनी मां के साथ अपने खेत में काम करने गया था। काम खत्म करने के बाद जब वह खाना खाने खेत में बैठे तो एक छोटा फूटा हुआ गुब्बारा मिला। इस गुब्बारे के साथ 10 रुपये का करंसी नोट बंधा हुआ था। उसने इस बारे में ग्राम पंचायत नीरथ के उपप्रधान प्रेम चौहान को अवगत करवाया। इसके बाद शाम को प्रेम चौहान ने ननखड़ी पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे और पाकिस्तानी नोट को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। 10 रुपये के नोट पर पाकिस्तानी बैंक का मार्का लगा है। सीआईडी भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गुब्बारा खुद उड़ कर इस इलाके में पहुंचा है या कोई शख्स इसे यहां रख गया है। खुफिया एजेंसियां भी इस पर अपने स्तर पर तहकीकात कर रही हैं। रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर कायत ने बताया कि गुब्बारे और करेंसी नोट को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *