शाहरुख खान स्टारर पठान में सलमान खान कैमियो रोल में हैं। स्क्रीन पर जब सलमान आते हैं तो सिनेमाघरों में जमकर तालियां बजती हैं। दोनों को एक बार फिर से साथ देखकर फैन्स को ‘करण अर्जुन’ की याद आ गई। हालांकि ट्रोलर्स की भी कमी नहीं है। शनिवार को शाहरुख ने ऑस्क मी एनिथिंग सेशन किया जहां यूजर्स के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने लिखा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा कि आप सब इतना प्यार दे रहे हैं। जितना हो सकेगा कुछ मिनट के लिए #AskSRK करते हैं… और सवालों को जिंदा रखिए। पठान।‘
सलमान खान के कैमियो पर एक यूजर ने कहा, ‘पठान तो हिट हो गई लेकिन सलमान खान का मुकाबला नहीं कर पाओगे बॉक्स ऑफिस पे।‘ शाहरुख ने लिखा, ‘सलमान भाई… वो क्या कहते हैं आज कल… यंग लोग… हां… GOAT(greatest of all time)‘