सुशांत को इग्नोर करने पर अनुराग कश्यप को पछतावा, मौत से 3 हफ्ते पहले काम के लिए की थी रिक्वेस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत उनके फैन्स के लिए सदमे की तरह था। आज भी ट्विटर पर फैन्स उनके लिए न्याय की मांग करते हुए ट्रेंड चलाते हैं। सुशांत की मौत जून 2020 में हुई थी। उससे तीन हफ्ते पहले उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप से संपर्क करने की कोशिश की और फिल्म करने की इच्छा जताई थी। अनुराग ने अपने हाल के इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इसका दुख है कि सुशांत को अनदेखा किया। उन्होंने कहा इसके लिए उन्हें पछतावा होता है।

सुशांत की मौत के कुछ समय बाद ही अनुराग ने खुलासा किया था कि एक्टर ने एक प्रोजेक्ट को लेकर उनसे बात करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने उस वक्त मना कर दिया था क्योंकि उससे पहले सुशांत के साथ अनुभव अच्छे नहीं रहे थे। शोशा (Showsha) के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा कि अभय देओल और सुशांत दोनों के साथ उनके मतभेद थे। गौरतलब है कि अभय ने हाल ही में अनुराग पर निशाना साधा था। दोनों के बीच फिल्म देव डी के बाद से मनमुटाव हुआ। बाद में अनुराग ने कहा था कि अभय के साथ काम करना बेहद मुश्किल है।

अपने हाल के इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, ‘बहुत सी चीजों को समझने में मुझे डेढ़ साल लग गए। मैं बहुत जल्दी रिएक्ट करता था। मैं तुरंत कह दूंगा। मैं गुस्से में उन चीजों को कह दूंगा जिनसे मैं परेशान रहता था। धीरे-धीरे मुझे यह समझ आने लगा कि मैं चिल्ला रहा हूं, मैं लोगों से भरे एक कमरे में चिल्ला रहा हूं। सिर्फ मेरी ही नहीं, कोई एक दूसरे की नहीं सुन रहा है। सोशल मीडिया ऐसा ही बन गया है। तब मैं पीछे हट गया। मैंने सोचा मैं इस पर क्यों रिएक्शन दे रहा हूं। क्या यह मुझे परेशान कर रहा है?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *