राज्य लोक सेवा आयोग-यूकेपीएससी (UKPSC) पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Constable Recruitment)का रिजल्ट फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी कर सकता है। आयोग ने लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर लगभग रिजल्ट तैयार कर लिया है। आयोग ने एक बार पूर्व में निरस्त हो चुकी पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Recruitment Exam) की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अधीनस्थ चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल, पीएसी, आईआरबी और अग्निशमन जवानों के 1521 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, लेकिन पिछले साल आयोग की भर्तियों में घपला उजागर होने के बाद सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को यह परीक्षा हस्तांतरित कर दी थी।
पुलिस महकमे ने इसका शारीरिक जबकि राज्य लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा की थी। अब आयोग के दोनों परीक्षाओं के आधार पर मैरिट सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है। आयोग के सचिव गिरधारी रावत ने बताया कि इस प्रक्रिया में एक हफ्ते तक का वक्त लग सकता है। इसके बाद मैरिट सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
फिर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन का काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित पदों से कुछ ज्यादा अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जा सकता है। किसी अन्य परीक्षा में चयन या फिर अन्य किसी वजह से अगर मैरिट सूची में आगे रहने वाले अभ्यर्थी सत्यापन में नहीं पहुंचते हैं तो उनके बाद वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।